Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हर दुःख तकलीफ मे सेवादल परिवार शहरवासियो के साथ है-सिंटू कटारे

हर दुःख तकलीफ मे सेवादल परिवार शहरवासियो के साथ है-सिंटू कटारे

सागर। "तुलसी पंछिन के पिये,घटे ना सरिता नीर दान दिये न धन घटे होये सहाय रघुवीर"
तुलसीदास जी की इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करते हुये शहर सेवादल सागर के अध्यक्ष सिंटू कटारे और उनकी टीम ने गरीब-लाचारों की मदद करते हुये शहर में एक मिशाल कायम की है। आज राशन से सेवा करते हुये सेवादल के इस अभियान का 52 वां दिन था, आज फिर  रविशंकर वार्ड और गांधी चौक वार्ड के 15 परिवारों के महिलाओं को राशन वितरित किया, इसके अलावा आटो चालक और हेयर सेलून संचालक को भी राशन देकर उनकी तकलीफ कम करने की छोटी सी कोशिश की।
राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि तकरीबन एक सप्ताह का राशन रहता है।

पढ़े : सागर जिला पंचायत सीईओ ने बंडा -शाहगढ़  जनपद का कियानिरीक्षण, एक पंचायत सचिव  सस्पेंड ,दो सचिवों को नोटिस जारी

वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया और अध्यक्ष द्वारा इन महिलाओं को कोरोना से बचाव में अन्य महत्वपूर्ण सावधानियों से भी अवगत कराया गया।
अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि इस संकट के समय सेवादल परिवार हर गरीब परिवार के साथ है जो रोज कमाके खाता था।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ सहयोगी के रूप में ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,हनी सोनी,मनु सोनी,शैलेंद्र नामदेव,नवीन यादव,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive