Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर- छत्तरपुर हाईवे पर मजदूरो से भरे पिकअप -ट्रक की टक्कर,तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल




सागर- छत्तरपुर  हाईवे पर मजदूरो से भरे पिकअप -ट्रक की टक्कर,तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

★महाराष्ट्र के मुंबई से निकले थे यूपी के अंबेडकर नगर,फैजाबाद और आसपास के जिलों के , कुल 30 थे,ठूंस ठूंसकर भरे थ

★एक -एक मजदूर से तीन-तीन हजार लिए,
चार दिन पहले से चले है। सभी 30 पुरुष थे।

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) । देशभर से मजदूर अपने घरों के लिए निकल पड़े  है। सरकारी अड़चनों से बचने और जल्दी जाने के फेर में हादसे होने लगे है। ऐसा ही एक मामला  एम पी के सागर में देखने मिला। महाराष्ट्र के  हॉटस्पॉट मुंबई के भिवंडी इलाके से एक पिकअप वाहन में लगभग 30 लोग निकले। ये सभी यूपी के अंबेडकर नगर,फैजाबाद और आसपास के जिलों में जा रहे थे।

पढ़िए : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देगा एक करोड़ के मेडिकल इक्विपमेंट्स,बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर को

सागर  के बण्डा के पास एक आयशर ट्रक की टक्कर में तीन की मौत हो गई  डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए। जिनको जिला असप्तताल  सागर में भर्ती कराया गया है। 
घायल मजदूरो ने बताया कि चार दिन पहले चले थे। खाना बनाने का काम करते थे। सेठ ने 3-3 हजार का चंदा करके और कुछ अपनी तरफ से देकर हम लोगो को भेजा। बड़ी मुश्किलों में आ रहे थे। मुुबई मे कामकाज के लाले पड़ रहे है। हम किसी भी तरह से घर जाना चाहते है।

पढ़िए : कच्ची शराब पीने से चार की मौत,सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित*

ये है घटना
जिले के  बंडा थाना अंतर्गत छतरपुर हाईवे पर  छापरी के समीप महाराष्ट्र मुंबई से यूपी के इलाहाबाद मजदूरों को लेकर जा रहे पिकअप एमएच 04  इएल 9205को ट्रक ने सामने से  टक्कर  मार दी । टक्कर में  पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मौके पर तीन मजदूरों की मौत हो गई है ।15घायलों    इलाज के 108 एंबुलेंस से  जिला अस्पताल रवाना किया गया है। ट्रक यूपी से राशन लेकर आ रहा था । थाना प्रभारी कमलसिंह के अनुसार  वाहन  चालक 
और क्लीनर और एक  अन्य की मौत हुई है।  पिकप एम एच 04  CL 9205  और ट्रक UP 78  2676 है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive