Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विश्व हिन्दू परिषद का लंगर प्रशंसनीय :पं विपिन बिहारी जी

विश्व हिन्दू परिषद का लंगर प्रशंसनीय :पं विपिन बिहारी जी महाराज 

सागर। लॉक डाऊंन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल का लंगर  9 मई से प्रारंभ हुआ है।  जो 17 मई तक लगातार चलेगा। विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे के संयोजन में बम्होरी- रेंगुआ- भोपाल - बीना बायपास पर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होने वाले लंगर में आज विपिन विहारी साथी जी भी सम्मिलित हुए। देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे मजदूरों के लिए पुडी सब्जी, कडी चाबल , नमकीन आदि भरपेट भोजन दिया जा रहा है।हज़ारों की तादाद में प्रवासी मजदूर सम्मिलित होकर प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। आपातकाल के समय में जो भी व्यक्ति अपनी सहायता राशि विश्व हिंदू परिषद के लिए देना चाहते हैं वह हमारे जिला अकाउंट में दे सकते हैं।

पढ़े  : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस,

मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर

 विश्व हिंदू परिषद किसी से भी नगद राशि की अपेक्षा नहीं करता है और ना ही किसी से नगद राशि प्राप्त कर रहे हैं । आज के दानदाताओं में प्रकाश चौबे समाजसेवी बिल्डर्स, शिल्पी वरुण गुप्ता हैदराबाद, अशोक दुबे होटल आशीर्वाद,पंकज दीक्षित रिटायर बैक अधिकारी, पंडित विपिन बिहारी जी महाराज ,लक्ष्मण चौरसिया, आप सभी ने आपातकाल के समय में विश्व हिंदू परिषद के लिए जो सहयोग  प्रदान किया है इसके लिए आपका हम हृदय से धन्यवाद करते है ।जिन महानुभव को राशि प्रदान करनी हो वह हमारे विश्व हिंदू परिषद सागर के अकाउंट में दे  सकते हैं अकाउंट नंबर 60 322 721431 आई एफ एस सी कोड एम ए एच डी 0001 463 संपर्क सूत्र  विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष  अजय दुबे  9826445425 से समपर्क कर सकते हैं ।

पढ़े : सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे
छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में



इस अवसर पर बसंत बाबा, बसंत श्रीवास्तव, विक्रम सिंह ,नीलू शर्मा, प्रेम  शंकर दुबे, मधुसूदन खेमरिया, अनिल भट्ट, लाल सिंह आजाद, मनोज चंदेल ,पवन तिवारी, अनुज तिवारी, धरमैनदरा आठया, सचिन चंदेल ,मोहित अग्रवाल, अटल सोनी,भूपेनदरा विश्वकर्मा, लोकेश साहू, शिवचरण, बललू रैकवार, निकेश कोरी, हरीश चौधरी, शैलेनदरा रजक, गोकुल दाऊ, अभिषेक विश्वकर्मा, बहादुर यादव, अर्जित यादव, बललू पटैल, धरमेनदरा दाऊ, अनिकेत और अनिल आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सेवा की।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive