हरियाणा में फंसे मजदूर सागर आये स्पेशल ट्रेन से,हाथ हिलाकर किया ख़ुशी काइजहार


हरियाणा में फंसे  मजदूर सागर आये स्पेशल ट्रेन से,हाथ हिलाकर किया ख़ुशी काइजहार


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़)।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉक डाउन में हरियाणा प्रदेश में फंसे मध्य प्रदेश के सागर सहित अन्य जिलों के 1318 प्रवासी मजदूरों,तीर्थयात्रियों, विद्याथियों को स्पेशल ट्रेन से  सागर लाया गया । विशेष ट्रैन आज सागर पहुची।  जिसमें 19 जिलों के प्रवासी मजदूर शामिल थे जिनमें सागर के 21 मजदूर शामिल हैं । यहाँ कलेक्टर प्रीति मैथिल   नायक एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के  मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय  कमल खरे तथा अन्य अधिकारियों ने मजदूरों को उनके गृह जिले में  बसों से भिजवाने  की व्यवस्था   कर रखी थी । इस दौरान मासूम बच्चे, महिला सभी के चेहरे पर एक सुकून की झलक थी कि अब अपने घर पहुच जाएंगे। लॉक डाऊंन के दौर में मुसीबते झेलने वालो की बड़ी मुश्किलों में घर वापसी नसीब हुई है। जब ये बासमे बैठे तो हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया और खुशियों का इजहार किया।

पढ़िए : कोरोना संक्रमण जागरुकता रथों का पूर्व गृहमन्त्रीभूपेन्द्रसिंह ने किया शुभारम्भ
 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_10.html


सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए ट्रैन से 
उतारकर प्लेटफार्म से जिलावार बनाये गए अलग अलग गेट से बाहर  लाया गया। उनके हाथों को सेनेटाइजर से  साफ कराया गया ।रेलवे स्टेशन पर पहले से ही तैनात मेडिकल टीमों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया ।   मजदूरों के लिए नाश्ता, भोजन ,पानी की व्यवस्था की गई ।सेनेटाइज बसों से  मजदूरों को उनके गृह जिलों को रवाना किया गया।

पढ़िए महामंडलेश्वर ओमकार गिरी महाराज का देहावसान,सागर से है नाता
 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_86.html


रेलवे स्टेशन पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह,   सिटी मजिस्ट्रेट पवन वरिया , सीएचएमओ डॉ एम एस सागर, नोडल अधिकारी डॉ धीरेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, एस डी एम संतोष चंदेल, तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव, स्टेशन प्रबंधक नरेन्द्र सिंह,  आरआरटी टीम सहित पुलिस,  स्वास्थ्य,राजस्व,  स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा व्यवस्था में लगा शासकीय अमला मौजूद रहा।
---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें