www.richhariyagroup.com

यूपी के मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी ,एक दर्जन घायल

यूपी के मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी ,एक  दर्जन घायल

सागर। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूरों से भरी  बस हादसे की शिकार हो गई ।,हादसे में सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घयाल हो गए ,एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया हैं। बस हादसा सुबह 3:30 बजे बीना - मालथौन हाइवे के बम्होरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमे मजदूरो को  सीहोर से बस में बैठाया गया था।

पढ़े :सागर : कुछ बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी*


मिली जनाकारी के अनुसार एमपी महाराष्ट्र बॉर्डर से  बस क्रमांक से mp 37 p 0225 यूपी बॉर्डर अमझरा ललितपुर पर छोड़ने आ रही थी। यूपी सीमा से 15 किलो मीटर दूरी पर अनियत्रित होकर पलट गई मौके पर थाना पुलिस ,एसडीएम तहसीलदार घटना स्थल पर पहुचें ,खुरई मालथौन और खिमलासा की 108 एम्बुलेंस पहुचीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल मजदूर ने बताया कि हम सभी सो रहे थे मुंबई से आ रहे है एमपी बॉर्डर से बस से भेजा गया हैं। 
थाना प्रभारी शैलेंद्र रजावत ने बताया कि सिहोर से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही थी सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहवासी है।

 पढ़े : प्रदेश व्यापी ई धरने पर बैठे उद्योगपति एवं व्यवसाई ,जितनी बिजली उतना बिल भेजने की ऑनलाइन मांग की

ये हादसा मालथौन के बम्होरी पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें करीब 60 मजदूर सवार थे। जिसमें चार पांच मजदूर ज्यादा छोटे आई है सभी स्वास्थ्य हैं।हादसे में सतीश पांडे माधव प्रसाद कुशवाहा इलाहाबाद ,सम्भूनाथ ,चुन्नीलाल ,रविन्द्र वर्मा ,सनोज मिश्रा ,हंसराज राजपूत ,रातनेश कुमार ,अन्य 15 घायल हुए। 108 एम्बुलेंस के पायलट मनोज राय डॉ जितेंद्र राय ने प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन पहुचाया। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive