Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दद्दा जी हुए ब्रम्हलीन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

दद्दा जी हुए ब्रम्हलीन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

कटनी । देश के जाने माने गृहस्थ संत पूज्य देव प्रभाकर शास्त्री जी के भौतिक स्वरूप पार्थिव देह का सोमवार को कटनी झिझरी स्थित दद्दाधाम के वृद्धाश्रम परिसर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर शशि भूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने राज्य शासन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा  राजकीय सम्मान के साथ तिरंगा झंडा और राइफल गार्ड द्वारा इक्कीस तोपों की सलामी दी गई ।

 दद्दा शिष्य मंडल के प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर ने बताया है कि दद्दा जी का अंतिम संस्कार 5 क्विंटल चंदन की लकडी से किया गया । चंदन की लकड़ी कन्नौज उत्तरप्रदेश से विशेष वाहन से लायी गई थी । अचला एकादशी लगने पर दद्दाजी ने देवगमन किया तथा एकादशी पर अंतिम संस्कार  सम्पन्न हुई ।प्रातःकाल से छै घंटे में दद्दा धाम में पार्थिव देह का बडी संख्यादद्दा में देश भर से आए शिष्य. भक्तों एवं माताओं बहिनों ने अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित किए .धाम से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई . रोते बिलखते भक्तों ने दद्दाजी को अंतिम विदाई दी गई।वैदिक विधि विधान से पूज्य दद्दा जी की अंत्येष्टि उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अनिल त्रिपाठी द्वारा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह .पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने दद्दा जी के जयेष्ठ पुत्र अनिल त्रिपाठी से मोबाइल पर बात कर गहरी शोक संवेदना जतायि । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
प्रदेश में रहेंगे अब दो जोन, रैड एवं ग्रीन संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे*
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित

आसुतोष राणा राजपाल यादव श्रीवर्धन त्रिवेदी संजय पाठक लखन घनघोरिया. आलोक चतुर्वेदी नीरज दीक्षित प्रद्युम्न सिंह लोधी नारायण त्रिपाठी लखन . विनोद गोटिया नीलांशु चतुर्वेदी पियूस सुहाने . विनय सक्सेना नंदनी मरावी नन्हेलाल धुर्वे एव दद्दा शिष्य मंडल सागर की ओर से वीरेन्द्र गौर .सुरेन्द्र सुहाने .उत्तम सिंह ठाकुर. राजकुमार तिवारी गडर.बृजेश तिवारी गडर. माधव कटारे . राजेन्द्र सिंह गौर .सुशील सुहानू .रामनारायण अग्रवाल. निकेश गुप्ता. अजय गर्ग. संजय जडिया. राजू तिवारी .देवेन्द्र पप्पू ठाकुर अजय साहू .मोहन कुशवाहा एवं देश भर से आए दद्दाजी ,भक्तो , राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, शिष्य मंडल के सदस्य अभिनेता,आम नागरिकों ने दद्दा निवास मे पार्थिव देह के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
           
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive