Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मजदूर दिवस पर सेवादल ने मजदूर परिवारों को बांटा राशन

मजदूर दिवस पर सेवादल ने मजदूर परिवारों को बांटा राशन

सागर । कोरोना महामारी प्रकोप के चलते लाकडाऊन के दौरान आज मजदूर दिवस के दिन कांग्रेस सेवादल ने सूबेदार वार्ड,भगतसिंह वार्ड  की 15 अत्यंत गरीब-मजदूर परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना से सावधानियो से भी अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अवगत कराया। आज प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी अमित दुबे"रामजी" भी उपस्थित थे और उन्होने सेवादल के इस अभियान की बहुत सराहना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मजदूर दिवस: महान क्रांतिकारी थे मधुलिमये : रघुठाकुरप
मजदूर दिवस के इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधु लिमए जी को याद करते हुए सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि वह मजदूरों और गरीबों की आवाज थे। जिसे उन्होंने सड़क से संसद तक उठाने का काम किया था सही मायने में यही सेवा थी मजदूर दिवस पर हम सभी साथी याद कर नमन करते हैं।
सेवादल अध्यक्ष के अलावा वरिष्ट कांग्रेसी नेता रामकुमार पचौरी,ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, मयंक तिवारी, जयदीप यादव,आकाश नामदेव,प्रवीण यादव, गोलू सोरई, नवीन यादव, शैलेन्द्र नामदेव आदि सेवादल सदस्य मौजूद थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive