कोरोना आपदा में सेवा भारती सागर द्वारा जिले में किये निरंतर कार्य:डॉ अनिल तिवारी
सागर । (तीनबत्ती न्यूज़)।सेवा भारती सागर के अध्यक्ष डॉ0 अनिल तिवारी ने बताया की सागर सेवाभारती द्वारा COVID-19 महामारी के इस महासंकट में सागर में पटकुई के पास फोर लाइन पर होटल पंचवटी ढावा के समाने दिनाँक 13/05/2020 से 22/05/2020 तक लगातार 10 दिनों तक प्रातः से रात्रि पर्यन्त तक प्रति दिन हजारों प्रवासी मजदूरों जो महाराष्ट्र, राजिस्थान, गुजरात आदि राज्यों से सागर होते हुए, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश के अपने अपने आशियाने की तरफ पैदल, साईकिल , मोटरसाइकिल, आटोरिक्शा, ट्रक , बस आदि से लौट रहे हजारों प्रवासी मजदूरों को सेवाभाव एवं आत्मीयता से भोजन की व्यवस्था की गई ।साथ ही जूते-चप्पल व वस्त्रों की भी व्यवस्था की गई, जिसका हजारों लोगों ने लाभ उठाया।
इस निःस्वार्थ सेवा यज्ञ में प्रमुख रूप से गायत्री परिवार सागर सहित अन्य संस्थाओं ने भी सेवा सहयोग रूपी आहुति प्रदान कर इस सेवारूपी महायज्ञ को सफल बनाया।
पढ़े : कोरोना की रोकथाम में लापरवाह जनपद पंचायत सीईओ निलंबित
सागर कमिश्नर की कार्यवाई
इस महायज्ञ में श्री कृपाल ठाकुर के आत्मीयता भरे सहयोग के साथ-साथ उनके होटल पंचवटी के परिसर का भी भरपूर उपयोग किया गया, उनका होटल इतने दिनों तक एक प्रकार से सेवायज्ञ का यज्ञस्थल ही बना रहा।
आज दिनाँक 22/05/2020 को स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व अखिल विश्व गायत्री परिवार आपदा प्रबंधन के जिला समन्वयक डॉ0 अजय तिवारी जी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने करकमलों से प्रवासी मजदूर यात्रियों को हलुआ का स्वमं वितरण किया, व सभी कार्यकर्ताओं के उत्साह वर्धन के साथ आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों को मिलजुलकर आत्मीयता के साथ करने के लिए प्रेरित किया।
स्वामी विवेकानंद विश्विद्यालय के संस्थापक कुलपति व गायत्री परिवार सागर के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन ने इस सेवायज्ञ को एक विराट महायज्ञ का रूप दिया जिसमें जब भी जो कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी सेवा सहयोग रूपी आहुति प्रदान करने आया तो उन्हें ऐसा लगा कि यह मेरा अपना ही कार्यक्रम है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
इस सेवायज्ञ में विशेष रूप से सहयोगी रहे सर्वश्री :- उमेश पांडेय जी सचिव सेवा भारती ,सुशील भार्गव उपाध्यक्ष सेवा भारती , जय जी मिश्रा ,ध्रुव उपाध्याय, ओम प्रकाश सेन, रामबाबू रावत,दीपेश शर्मा, अशोक पटेल पार्षद, चंद्रशेखर तिवारी, उमेश पांडेय,मनीष चौबे, कृपाल सिंह,पिंटू सिंह, राकेश शांडिल्य ,नंदन कुर्मी, प्रशांत जैन,तुलसीराम पटेल,टाइगर पटेल, सुधीर सुहाने, वीरसिंह ,कालीचरण मिश्राकृष्ण कुमार गुरु, एवं गायत्री परिवार के समस्त सदस्य।
आज दिनांक तक सेवा भारती ने सागर में निम्न कार्यकिए
● राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सागर (सागर सेवा भारती) 22 - 05 - 2020
1. सेवा स्थान -22
2.सेवारत कार्यकर्ता - 190
3.मास्क निर्माण करने वाले कार्यकर्ता - 8
4.कुल मास्क निर्माण - 6000
5.कुल मास्क वितरण - 5550
6.सेनेटाईजर साबुन हितग्राही - 1488
7.काल सेन्टर - 1
8.सोशल डिस्टेंसिंग - 28
9.भोजन निर्माण केन्द्र - 8
10.भोजन पैकेट प्राप्त हितग्राही -67357
11.भोजन सामग्री प्राप्त हितग्राही - 2409
12.गौ हेतु चारा - 11 कुंटल
13.विविध संगठन - 7
14.सामाजिक संस्थान एवं संगठन - 17
15.औषधि वितरण - 710 परिवार
16.परिवार पालकत्व - 9
17.बुजुर्ग परिवार की चिंता - 25
18. स्टे होम - 100
19. पर प्रांतीय सहयता - 35
20. रक्त दान - 05
21. आयुर्वेदिक काढ़ा 460
आज सुमरेडी में श् राज कुमार जी ने यात्रिओ को भोजन की व्यवस्था की गयी जिसमे 15 यात्रिओ ने भोजन किया । पटकुई एवं मोती नगर भोजन केंद्र में 300 बंधुओ ने भोजन किया , एवं पटकुई केंद्र का समापन किया गया ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें