Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सोसल डिस्टेंस के साथ मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

सोसल डिस्टेंस के साथ मनाई गई  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की  पुण्यतिथि

सागर ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सुरखी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे गांधीवादी नेता स्व विट्ठल भाई पटेल की जयंती पर उनका भी पुण्य स्मरण किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष रेखा चौधरी , पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ,पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेश जैन , प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी द्वारका चौधरी रवि सोनी आदिल राईन नितिन पचौरी शुभम उपाध्याय सुधीर सोनी कुंजीलाल लडिया हेमकुमारी पटेल जमना प्रसाद सोनी भैयन पटेल आशीष ज्योतिषी हेमराज रजक लीलाधर सूर्यवंशी साज़िद राईन आदि ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्व राजीव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 सदर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी पंतनगर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम सरवैया काकागंज में पुष्पा रैकवार बड़ा बाजार में डॉ किरण सोनी ने भी क्षेत्रीय स्तर पर कार्यक्रम के द्वारा स्व राजीव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सदर में इमरान हाफिज साहब सुनील तोमर खुर्शीद कुरेशी तथा विपिन राठौर काकागंज में उमा चौरसिया मंजू रैकवार भारती प्रजापति गुलाबरानी अहिरवार श्यामा बाई कमला अहिरवार भागबाई अहिरवार इमरती अहिरवार शशि अहिरवार पार्वती अहिरवार फूला कोरी अंशा प्रजापति प्रेमबाई रैकवार पंतनगर में लक्ष्मीनारायण सोनाकिया शंभूदयाल सेन राकेश सरवैया दीनदयाल गौरीशंकर सेन कोमल पटेल मुकेश साहू जीतू प्रजापति आदि की उपस्थिति रही।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive