पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश
★लॉक डाऊन के दौरान बेहतर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी केंट एवं स्टाफ को किया पुरस्कृत
सागर।सागर जिले में तेजी से कोरोना के केस निकल रहे है। इसके मद्देनजर लॉक डाऊन सम्बन्धी निर्देशो के पालन कराने में पुलिसकी भूमिका अहम बनी है। आज सागर झोन के पुलिस महा निरीक्षक अनिल शर्मा और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी कंटेनमेंट क्षेत्र सदर का निरीक्षण किया । सागर जिले में अभी तक 39 पाजिटिव मिले है। सर्वाधिक 21 इसी केंट-सदर क्षेत्र के है। सदर इस समय हाट स्पाट बना हुआ है।
आई जी ने इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्र में लगाई गई वेरीकेटिंग और सतर्कता सम्बन्धी की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निःर्देश दिए। आई जी अनिल शर्मा ने कंटेनमेंट क्षेत्र में लगे पुलिस बल को मास्क ,सैनिटाइजर आदि सुरक्षात्मक सभी आवश्यक चीजो की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु सम्बंधितो को निर्देशित किया। सभी को सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु समझाइस दी गई ।
उन्होंने पुलिस विभाग को कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाहर नहीं निकलने देने हेतु निर्देशित किया और कहा कि अतिआवश्यक होने पर ही बनाये गए नियमो का पालन करते हुए ही निकलने देना है । इस दौरान कोरोना बीमारी से बचने हेतु किए गए समस्त उपायों पर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
केंट थाना हुआ पुरस्कृत
आईजी ने थाना कैंट भ्रमण के दौरान जिले में कोरोना की बीमारी को रोकने हेतु बनाये गए नियमो के उलंघन करने वालो के खिलाफ थाना केंट द्वारा सर्वाधिक कार्यवाही किए जाने के परिणाम स्वरुप थाना प्रभारी केंट प्रशांत सेन को ₹5000 एंव अन्य थाना स्टाफ को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया और पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया।इस दौरान साथ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर प्रवीण भूरिया थाना प्रभारी केंट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें