Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अमृत योजना के पार्को एवं आवासों का निरीक्षण, आयुक्त ने दिए निःर्देश

अमृत योजना के पार्को एवं आवासों का निरीक्षण, आयुक्त ने दिए निःर्देश

सागर।  नगर निगम आयुक्त आर .पी.अहिरवार ने उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ अमृत योजना के अंतर्गत तिली मार्ग एवं काकागंज वार्ड में बनाये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया तथा आवष्यक कार्यो को प्रारंभ करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके बाद निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेनपानी में बनाये जा रहे आवासों का निरीक्षण किया तथा आवष्यक कार्यो को प्रांरभ करने के निर्देष दिये। उन्होनें पार्क का निर्माण करने, पेबर ब्लाक लगाने, हरीघास लगाने एवं पार्क में बंेच आदि की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। 

पढ़िए :अगले  15 दिन चुनौती भरे, बाहर से आने वालो की सूचना दे : कलेक्टर  प्रीति मैथिल

इस दौरान उन्होने निर्माण कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को सोषल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करने तथा मास्क लगाने सहित शासन के निर्देषों का पालन करने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive