मंत्री गोविंद राजपूत पर प्रकरण दर्ज कराने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस में कराए बयान दर्ज

मंत्री  गोविंद राजपूत पर प्रकरण दर्ज कराने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस में कराए बयान दर्ज

★पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त जाँच अधिकारी  ने दर्ज किए व्यान।

सागर । मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत के विरुद्ध  लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कराने के मामलें में  मध्यप्रदेश काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी के पुलिस ने व्यान दर्ज किये है।गत 02 मई को म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 का प्रकरण दर्ज करने की माँग की थी।

पढिये : कोरोना का संकट नहीं अव्यवस्था मजदूरों की हत्यारी बनी - रघु ठाकुर

श्री चौधरी की शिकायत पर सागर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमित साँघी ने कार्यवाही करते हुए शिकायत के मामलें में सागर नगर पुलिस अधीक्षक  को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है। श्री चौधरी द्वारा की गई शिकायत  के जाँच अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति ने पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के व्यान दर्ज किए है जहाँ श्री चौधरी ने व्यान दर्ज कराते हुए लॉक डाउन के उल्लंघन सम्बन्धी साक्षी दस्तावेज़ जाँच अधिकारी को सौपें हैं। 

पढिये : हरियाणा में फंसे प्रदेश के 18 जिलों के 1280 मजदूरों को  सागर लेकर आई दूसरी विशेष ट्रेन

पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी  ने शिकायत में उल्लेख किया था कि श्री गोविन्द सिंह  राजपूत केबिनेट मंत्री  भोपाल से क्रिश्चियन कालोनी सागर स्थित अपने निवास आये और  दिनाँक 01 मई 2020 को  धर्मश्री वार्ड सागर स्थित भाजपा  कार्यालय में श्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा भाजपा के पदाधिकारियों को  एकत्रित कर बैठक आयोजित की गई। शिकायती  पत्र में कोरोना वायरस को लेकर  कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी सागर म.प्र. के द्वारा  सागर नगर निगम, छावनी क्षेत्र व मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन के  आदेश का हवाला देते हुए मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत पर लॉकडाउन का खुला  उल्लंघन किये जाने पर  मंत्री श्री राजपूत व  सागर भाजपा कार्यालय में बैठक  में शामिल अन्य लोगों पर लॉक डाउन के उल्लंघन की धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की माँग की थी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive