Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री गोविन्द राजपूत के समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल पार्टी से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत के  समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्त

सागर। सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को लेकर  नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को घेरने काँग्रेस अलर्ट है। एक दिन पहले  जिला ग्रामीण  अध्यक्ष  बने नरेश चंद जैन ने आने तेवर दिखाए। उन्होंने  गोविन्द राजपूत के कट्टर समर्थक कमलेश बघेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।  बघेल पीसीसी सदस्य और जिला ग्रामीण काँग्रेस के  उपाध्यक्ष थे। सूत्रों के अनुसार कुछ और लोगो पर भी कार्यवाहि हो सकती है। 

 पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की 

 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_130.html


अध्यक्ष नरेश जैन के अनुसार पार्टी  बघेल की गतिविधियां पार्टी विरोधी थी। प्रदेशाध्यक्ष  कमलनाथ जी की अनुशंसा के बाद उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। आज संगठन की एक बैठक भी हुई।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive