Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चाय बनाते समय लगी आग पिता और दो बेटे जलकर हुए गंभीर घायल

चाय बनाते समय लगी आग पिता और दो भाई जलकर हुए गंभीर घायल


@दीपक चौरसिया,देवरी

सागर। सागर जिले के  देवरी नगर की सुभाष वार्ड में घर में चाय बनाते समय पिता और  दो पुत्र आग से जलकर गंभीर घायल हो गए ।उपनिरीक्षक धनेंद्र यादव ने बताया सुभाष वार्ड में नरेश लोधी पिता विनोद लोधी उम्र 36 वर्ष अपने घर में गैस पर चाय बना रहा था। वहीं पर पास में ऊपर पटिए पर मिट्टी तेल से भरी हुई कुप्पी बिना ढक्कन की रखी हुई थी और वह गैस पर गिर गई ।जिससे पूरे कमरे में आग फैल गई और नरेश के शरीर में लग गई नरेश लोधी की चीखने की आवाज से उसका छोटा भाई महेश लोधी एवं पिता विनोद लोधी पहुंच गए और आग बुझाने को लेकर महेश और विनोद भी आग में झुलस गए।

पढ़िए : अंतर्राष्ट्रीय पेंगोलिन तस्कर की जमानत सागर कोर्ट से खारिज ,वीडियो एप के जरिये हुई सुनवाई
जिन्हें घायल अवस्था में देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार के बाद नरेश और महेश को जिला चिकित्सालय सागर रेफर कर दिया गया है वहीं  नरेश लोधी और महेश लोधी आग से 90% झुलस गए हैं जिन की हालत गंभीर बनी हुई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive