Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल ने पहुचाया कमजोर परिवारों को राशन

सेवादल ने पहुचाया कमजोर परिवारों को राशन

सागर।  कोरोना प्रकोप के चलते लाकडाउन के दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार असहायों को मदद की जा रही है। आज  रविशंकर और मोहननगर वार्ड के गरीब-निसहाय-लाचार परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण करके उनका दुःख कम करने की छोटी सी कोशिश की। सेवादल ने आज स्व.श्री रामगोपाल कटारे (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) के पूर्व निवास पर राशन वितरण करके उन्हे श्रृदांजलि दी ।

पढ़े : निष्कासित काँग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र फुसकेले बोले जिला कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र गौर फर्जी और स्वयंभू नेता

दाल-आटा भाई नेवी जैन और दूध-बिस्किट-चावल सेवादल की तरफ से वितरित किया गया।राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियो से इन्हे जागृत किया।
और इन परिवारों को आश्वस्त किया कि हर दुःख तकलीफ में सेवादल परिवार आपके साथ है। सेवादल अध्यक्ष के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ,राहुल व्यास,जयदीप यादव,मनु सोनी,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,शैलेन्द्र नामदेव,नवीन यादव,लकी,आदर्श,मनोज सोनी,अंकुर यादव,हनी सोनी आदि सेवादल परिवार के सदस्य साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive