Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बाजार खुलने पर भी सेवादल की सेवायें जारी

बाजार खुलने पर भी सेवादल की सेवायें जारी

सागर। कोरोना संकट को देखते हुए शहर कांग्रेस सेवादल  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन (लगातार 57 दिन) से जरूरतमंद गरीब,  निराश्रित, भिक्षुक एवं असहाय परिवारों को राशन वितरित किए जा रहे ।इसी श्रृखंला मे आज संतकंवरराम वार्ड और जवाहरगंज वार्ड के 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी अवगत कराया। 
पढ़े :
सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74,
हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर 

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक


संपूर्ण सावधानियों को ध्यान में रखकर (सोशल डिस्टेंसिंग) राशन वितरण किया जाता है। राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि एक सप्ताह का राशन सेवादल परिवार द्वारा वितरित किया जाता है। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ आज नितिन पचौरी, जयदीप यादव, आकाश नामदेव, शैलेंद्र नामदेव,आर्यन, अंकित,हनी आदि सहयोगी सदस्य थे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------L
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive