Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवा के साथ जागरूकता भी जरूरी- सिंटू कटारे

सेवा के साथ जागरूकता  भी जरूरी- सिंटू कटारे

सागर। कबिरा सोई पीर है, जो जाने पर पीर
जो पर पीर न जानिए, सो काफ़िर बेपीर...
गरीब-लाचार परिवारों की पीडा को अपनी पीडा समझते हुये आज भी शहर कांग्रेस सेवादल ने अपना सेवा अभियान आज भी 58वें दिन जारी रखा। सेवादल के सेवा अभियान में आज फेरी लगाने वाले और दूसरों के घरों मे सफाई कपडें-बर्तन सफाई का काम करने वाले 13 परिवारों की महिलाओं और नेत्रहीन महिला को राशन वितरण कर उनके दुःख तकलीफ को थोडा सा कम किया। 
तत्पश्चात् शहर सेवादल महिला विंग की रजिया खान की सूचना पर दयानंद वार्ड और शास्त्री वार्ड  से निधि आहूजा की सूचना पर तत्काल मजबूर परिवार तक पहुंचकर राशन वितरण किया,
इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन महिलाओं को जागृत करते हुये बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है ,चंद सावधानियों से ही इससे बचा जा सकता है। और कोई भी आपके आस पडोस में वर्तमान में बाहर से लौटा हो तो तुरंत उसकी जानकारी प्रशासन को देकर सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सागर और उमरिया कलेक्टर का ट्रांसफर,
दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर , प्रीति मैथिल बनी उपसचिव कृषि



सोशल डिस्टेसिंग को विशेष ध्यान रखकर आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि सेवादल हर महिलाओं को वितरित करता आ रहा है। 
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,शैलेन्द्र नामदेव,आकाश नामदेव,आदर्श यादव,आर्यन नामदेव आदि सदस्य थे.।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive