प्रवासी मजदूरों के लिये सागर में खाना-पानी आदि मुहैया कराने सांसद,सेवा भारती,गुरूसिंघ सभा,विहिप सहित कई संगठन समाजसेवी मैदान में
सागर। मजदूरो का चारो तरफ से आना जाना लगा हुआ है। ईंन बेसहारा लोगो के लिए मददगार भी आमजन बने हुए है। प्रवासी मजदूरों के लिये कई स्थानों पर भोजन व पेयजल के इंतजाम किए गये है। कोविड़ संकट के समय मानवता की सेवा के कार्य में शहर की समाज सेवी संस्थाए व संगठन बढ़चढ कर भागीदारी कर रहे है। जिला प्रषासन द्वारा प्रवासी मजदूरो को उन्हें गृह जिले तक छोड़ने के लिए निःषुल्क बसों की व्यवस्था की गई
।
शहर में कई स्थानों पर प्रवासी मजदूरों के लिये भोजन व पेयजल की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सरोवर योजना चलाई जा रही है। यह योजना प्रदेश में सागर में प्रथम शुरुआत की गई थी। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने इसके नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी को नियुक्त किया है। सरोकार योजना के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षिकाओं द्वारा स्वेच्छा से ही 1000 भोजन के पैकेट बनाने के लिए कार्य कर रही हैं। इसी प्रकार गुरु सिंह सभा एवं अनेक संगठनों द्वारा एवं विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रतिदिन भोजन के पैकेट की व्यवस्था कर कर आवश्यकता वाले प्रवासी मजदूरों को दिये जा रहे हैं।
शहर में कई स्थानों पर प्रवासी मजदूरों के लिये भोजन व पेयजल की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सरोवर योजना चलाई जा रही है। यह योजना प्रदेश में सागर में प्रथम शुरुआत की गई थी। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने इसके नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी को नियुक्त किया है। सरोकार योजना के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षिकाओं द्वारा स्वेच्छा से ही 1000 भोजन के पैकेट बनाने के लिए कार्य कर रही हैं। इसी प्रकार गुरु सिंह सभा एवं अनेक संगठनों द्वारा एवं विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रतिदिन भोजन के पैकेट की व्यवस्था कर कर आवश्यकता वाले प्रवासी मजदूरों को दिये जा रहे हैं।
एबीपी न्यूज़
MP: सागर में जैन मुनि के दर्शन के लिए जमा हुई भीड़ की आचार्य लोकेश मुनि और योग भूषण जी महाराज ने की निंदा
सांसद का भंडारा
राष्ट्रीय राजमार्ग 86 सागर कानपुर रोड पर सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा भंडारा चलाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 5000 प्रवासी मजदूर भोजन प्राप्त कर रहे हैं। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने बताया कि भंडारे में पप्पू श्रीवास्तव, देवराज चन्नी गुड्डू चौबे रवि ठाकुर शैलेंद्र जैन आकाश शुक्ला आंसर ठाकुर का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है और 24 घंटे भोजन प्रदान किया जा रहा है।
सेवाभारती जुटी है सेवा में:अनिल तिवारी
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 नागपुर झांसी मार्ग पर सेवा भारती द्वारा विशाल भंडारा किया जा रहा है जिस में प्रतिदिन 4000 से अधिक व्यक्ति भोजन ग्रहण कर रहे हैं। सेवा भारती के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि सेवा भारती के समस्त सदस्यों के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है। जिसमें भोजन के साथ साथ आवश्यकता अनुसार लोगों को चप्पल एवं कपड़े एवं गमछा भी प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंडित उमेश पांडे जय मिश्रा, प्रभात सतीश जोशी, नारायण उपाध्याय वीर सिंह, दीपक शर्मा मनीष मिश्रा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।
पढ़े : सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16
भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के अभी तक दो कर्मचारी हुए संक्रमित
विहिप भी जुटा सेवा में :अजय दुबे
इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद द्वारा लेदरा नाका का बाईपास पर परिषद की प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजय दुबे द्वारा विशाल भंडारा किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 5000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर भोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुये भोजन के साथ सांची छाछ प्रदान की जा रही है एवं बच्चों के लिए नमकीन एवं बिस्कुट भी प्रदान किए जा रहे हैं।
गरूसिंघ सभा और गुरु का लंगर की सराहनीय सेवा
सागर के भैसा बाईपास पर सिख संगत एवं समस्त समाजों के सहयोग से गुरु का लंगर प्रारंभ किया गया है। जिसमें प्रमुख रुप से अहलूवालिया परिवार, चंदू बुधवानी परिवार एवं उनके मित्र गण 24 घंटे इस लंगर को चला रहे हैं। चंदू बुधवानी ने बताया कि गुरुवार को 46 वां दिन है और यहां प्रतिदिन 10 से 12000 प्रवासी मजदूर भोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने यहां ऑटो गाड़ी सुधरवाने के लिए मैकेनिकों की व्यवस्था कर रखी है और पंचर भी सुधारी जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्तियों के पास जो भी जरूरत की आवश्यकता पड़ती है उसके लिए हम लोग प्रतिदिन तैयार हैं। चंदू बुधवानी ने बताया कि सुबह 6 बजे से 12 बजे तक चाय के साथ बिस्कुट, ब्रेड, पोहा प्रदान किया जाता है। दोपहर 12 बजे से लेकर पूरी सब्जी पुलाव प्रदान किया जा रहा है।
पढ़े : MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन
गुरु सिंह सभा सागर द्वारा गुरुद्वारा में सत्येंद्र सिंह होरा, जितेंद्र सिंह चावला, देवेंद्र सिंह चावला, नरेंद्र पाल सिंह, दुग्गल जसवीर सिंह, सलूजा रघुवीर सिंह, भवानी गगनदीप होरा के द्वारा सभा के द्वारा प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं। भोजन के साथ दूध के पैकेट एवं मट्ठा के पैकेट भी प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं। जितेन्द्र सिंह चावला ने बताया कि एक हजार में से 500 पैकिट सरोकार योजना के तहत नोडल अधिकारी कर्मचारी को प्रदान किए जाते हैं अन्य आवश्यक लोगों से स्टेशन मंदिरों में वितरित किए जा रहे है। इसी प्रकार माल्थौन विकासखंड की ग्राम रजवास में पंडित प्रदीप दुबे द्वारा साईं बाबा भंडारा प्रारंभ किया गया है। जिस में प्रतिदिन 4000 प्रवासी मजदूरों भोजन प्राप्त कर रहे हैं। महेन्द्र प्रताप तिवारी सरोकार योजना के नोडल अधिकारी ने बताया कि सरोकार योजना के तहत सानौधा, गढ़पहरा, रवाना पेट्रोल पंप, साईं वाटिका, रतौना, पगारा, बहेरिया चौराहा में भी भंडारा प्रारंभ किया गया है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें