Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मजदूर दिवस पर स्वर्णकार कारीगरों को महापौर ने बांटा राशन

मजदूर दिवस पर स्वर्णकार कारीगरों को महापौर ने बांटा राशन

सागर।  लॉक डाऊंन में  सभी तरह के  व्यापार पर विपरीत असर पड़ा है । इससे सोने चांदी के कारीगरों की हालत भी बिगड़ी है ।  नगर निगम सागर के महापौर इंजी.अभय दरे द्वारा  ढहर में लगातार लोगो को राशन का वितरण किया जा रहा है।  उन्होंने मजदूर दिवस  पर स्वर्णकार मजदूर कारीगर जिनका पिछले एक माह से काम धंधा बंद है । 

पढ़िए
हम नाराज हो जेहे तो बचहे का... गोपाल भार्गव
 भार्गव जी नाराज हो  या न हो मनाने की क्षमता मुझमें  नही...गोविन्द राजपूत


बड़ा बाजार क्षेत्र एवं शहर के अन्य वार्डों के कारीगरों को 200 से अधिक तेल,शक्कर,आटा एवं सब्जी के पैकेट बनाकर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से वितरित करवाये। महापौर  द्वारा पिछले एक माह से प्रतिदिन लगभग 400 पैकेट उनके परिवार के द्वारा बनाकर शहर में जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे हैं।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive