Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रेल्वे स्टेशन के आसपास के लोगो को बांटा राशन ,सेवादल महिला विंग ने

रेल्वे स्टेशन के आसपास के लोगो  को बांटा राशन ,सेवादल महिला विंग ने 

सागर .। कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपने-अपने स्तर पर योगदान दे रहा है। लॉकडाउन से लोगों के सामने भोजन की समस्या पैदा हो गई है। वहीं, बहुत सारे गरीब और बेघर लोग है जिनको भोजन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं सागर में लगातार मददगारो मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं, ओर सिलसिला लगातार जारी है। वहीं मुख्य रेलवे स्टेशन सागर में प्रदेश मीडिया समन्वयक सेवादल  एवं सेवादल महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल ने मददगारों एवं असहाय एवं बाहर से आये राहगीरों को खाद्य सामग्री के साथ भोजन और बिस्किट के पैकेट वितरित किए है। 

पढ़िए : सागर में पाजिटिव मरीज के साथ टिकटाक वीडियो बनाने वाले अनवर की माँ और दोनो  बहिन भी हुई डिस्चार्ज, प्रशासन बोला अभी  खतरा टला नही,सतर्कता जरूरी

श्रीमती हेमकुमारी पटेल ने बताया कि स्टेशन पर कुछ शरणार्थी है जो बाहर जिलों के व कुछ आसपास संभाग के हैं उनके लिए लगातर मदद की जा रही है और अन्य राहगीरों व लोगो की भी पूरी सहायता की जा रही है। उनके साथ  रजनीश  कुमार, विशाल कुमार ,नागेंद्र यादव और प्यारे लाल पटेल आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com