Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल कार्यकर्ताओं बे बांटा राशन, एक परिवार को गेस सिलेंडर भी कराया मुहैया

सेवादल कार्यकर्ताओं बे बांटा राशन, एक परिवार को  गेस सिलेंडर  भी कराया मुहैया
सागर।शहर सेवादल कांग्रेस ने बामनखेडी और धर्मश्री वार्ड की मजदूर-गरीब परिवारों की कामकाजी महिलाओ को राशन वितरित किया और एक परिवार की रसोई गैस सेवादल अध्यक्ष के आग्रह पर ऋषभ जैन ने प्रदान कर उस परिवार की तकलीफ कम करने की कोशिश की ।

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण, काँग्रेस के  कार्यकरी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

सेवादल अध्यक्ष ने इन्ही महिलाओं को कोरोना की सावधानियो के प्रति जागरूक किया और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी।राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया । राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन की तरफ से और चावल-दूध-बिस्किट सेवादल अध्यक्ष की तरफ से वितरित किया गया । आज सागर सेवादल परिवार को सेवा करते हुये 36 दिन हो गये है।
आज सेवादल अध्यक्ष के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ,जयदीप यादव, प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,नवीन यादव,अंकुत यादव,गोलू सोनी सोरई आदि सदस्य मोजूद थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive