Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में मनरेगा में लापरवाह उप/ सहायक यंत्रियों के वेतन काटने के निःर्देश

सागर जिले में  मनरेगा में लापरवाह उप/ सहायक यंत्रियों के वेतन काटने के निःर्देश

सागर।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा लगातार जनपद पंचायतों की समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी क्रम में जनपद पंचायत बंडा,षाहगढ़ में समीक्षा बैठक ली गई। मनरेगा योजनान्तर्गत उत्तम कार्य पर जनपद पंचायत बंडा में पदस्थ उपयंत्री सुश्री आयुषा नामदेव, श्रीमति मनीषा गोस्वामी व श्रीमति प्रगति कोरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया ।
इसके साथ ही  मनरेगा योजनान्तर्गत असंतोष जनक कार्य करने के कारण उपयंत्री श्री बी.पी. तिवारी बंडा का 2 दिवस का वेतन काटने व जनपद पंचायत शाहगढ में कार्यो की प्रगति अंसतोष जनक होने पर सहायक यंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देष व  2 दिवस में कार्य में प्रगति न होने पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये।,शाहगढ के समस्त उपयंत्रियों को 2 दिवस में कार्यो की कार्य योजना बनाकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये।                          

पढ़े :जनपद पंचायत गुन्नौर सीईओ निलंबित ,सागर कमिश्नर  की कार्यवाई


जिले में 1314 प्रवासी श्रमिकों को नवीन जाबकार्ड प्रदान
मुख्यमंत्री म0प्र0 शासन श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा आज दिनांक 22.05.2020 को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ग्राम पंचायत प्रधान को संबोधित किया गया एवं अप्रवासी मजदूरों को नवीन जाबकार्ड वितरित किये गये। जिसके परिपालन में श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिले में 1314 प्रवासी श्रमिकों को नवीन जाबकार्ड प्रदाय किये गये।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive