Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रवासी मजदूरो की कठिन राह को बनाया सरल,सागर प्रशासन की परिवहन सेवा ने

प्रवासी मजदूरो की  कठिन राह को बनाया सरल,सागर प्रशासन की परिवहन सेवा ने

सागर ।कोरोना संक्रमण के  कारण लॉकडाऊन की वजह  से अन्य राज्यों व शहरों से लोगों का  पलायन जारी है । अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक आदि  से पलायन कर प्रवासी जो मध्यप्रदेश या  मध्यप्रदेश के  रास्ते अन्य राज्यों की  ओर  जा  रहें हैं, उनकी असुविधा व परेशानियों को  देखते हुए जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक की  पहल  पर जिला  प्रशासन सागर  द्वारा बसों से  परिवहन की  सुविधा उपलब्ध कराई गई है । ऐसे प्रवासियों को सागर के पास लेहदरा नाके व जिले में  अन्य स्थानों से   मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में जाने हेतु तथा दूसरे राज्यों में जाने हेतु बसें उपलब्ध कराई जा  रही  हैं ।  जिला प्रशासन द्वारा करीब 135 बसों को  अधिकृत कर  उन्हें डीजल व किराया देकर करीब 3500 से  अधिक प्रवासियों को छतरपुर, सतना, जबलपुर, सतना, पन्ना, रीवा, सीधी मंडला, शहडोल, बालाघाट एवं  अन्य जिलों में  जाने हेतु लाभ  प्रदान कर  किया जा  चुका है  ।  करीब 512  से  अधिक बसों के  द्वारा अन्य राज्यों के  प्रवासियों को  उनके ग्रह राज्य के  जिलों तक पहुंचाने की  व्यवस्था भी  की  गई  है  व करीब 12480  से अधिक लोग  इस  सेवा का  लाभ  ले  चुके हैं  । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कहानी हल्के, नन्हे और उनके लंबे सफर की......
 @ब्रजेश राजपूत/ ग्राउंड रिपोर्ट

प्रवासियों को भोजन पानी का इंतजाम कराया जाता है और उसके बाद उनकी चिकित्सीय जॉच  कर उन्हें निर्दिष्ट बसों में  बैठाया जाता है  । जिला प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था से नागरिक बहुत खुश हैं उनका कहना है कि वे गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों से पैदल चलकर या  ऑटो में बैठकर या  किसी अन्य वाहन के ऊपर बैठकर बड़ी मुश्किल हालात में यहां तक पहुंचे हैं, लेकिन जैसे ही वे सागर में आते हैं उनके भोजन पानी प्राप्त हो  जाता है तथा उनके राज्य तक या उनके जिलों तक तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा जो मदद की गई है इस मदद को जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे और उन्होंने सागर जिला प्रशासन को बहुत धन्यवाद प्रेषित कर  रहें हैं। 

पढ़े : सुनार नदी में रेत खदान धसकने से दो की मौत,दो युवक घायल

इस व्यवस्था का जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन,  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी अंजलि शाह, नरेंद्र बाबू यादव, अजेंद्रनाथ प्रजापति आदि  के साथ निरीक्षण किया ।  नोडल अधिकारी श्रीमति शाह, तहसीलदार श्री यादव व नायब तहसीलदार श्री प्रजापति आदि  लहेदरा नाके पर ही चेकपॉईंट बनाकर बैठे हुए हैं और यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive