Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, कई मेडिकल और क्लिीनिक सील

सागर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, कई मेडिकल और क्लिीनिक सील

सागर । कोरोना वायरस को मददेनजर रखते हुए शुक्रवार को शहर की कई मेडिकल और क्लिनिकों का विभिन्न अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमलेश ठाकुर अवैध चिकित्सक गोल्डन लीफ होटल के पास भगवान गंज सागर की क्लिनिक सील की गयी। क्लिनिक के अंदर भारी मात्रा में एलोपेथिक दवाइयां पायी गयी एवं पूजा मेडिकल के नाम से दवा क्रय की बंदी, विभिन्न दवा सप्लायर से दवा खरीदी की रशीदें एवं इनके द्वारा क्लिनिक के पास मेडिकल स्टोर संचालित होना भी पाया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर:बढ़ते कोरोना मरीज,खुलता बाजार,जीवन पटरी पर लाने की कोशिशें

क्लिनिक पर डॉ . शब्द भी लिखा हुआ था द्य संबंधित अवैध चिकित्सक के विरूद्ध नर्सिंग होम एक्ट , मेडिकल कौंसिल एक्ट 1987 एवं म.प्र . पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गयी।  2. अयूब खान उम्र 6 वर्ष शनिचरी में आयुर्वेदिक दवाखाना खोलकर बेठे थे, इनके पास कोई मान्य डिग्री नहीं पायी गयी। इनकी क्लिनिक बंद करायी गयी एवं भविष्य में क्लिनिक नखोलने का वचन पत्र लिया गया। 3. शनिचरी वार्ड में उस्मानी दवाखाना का निरिक्षण किया गया, जो बंद पायी गयी द्य पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि डॉ . कटनी से आते है । लॉक डाउन के कारण वर्तमान में क्लिनिक नहीं खोली जा रही है । सम्बंधित क्लिनिक खोले जाने पर एक्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी । 4. डॉ . मुरारी लाल सोनी बड़ा बाजार की क्लिनिक का निरीक्षण किया गया , क्लिनिक के पास मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बताया गया कि चिकित्सक द्वारा एलोपैथिक पद्धति से इलाज किया जाता है उक्त चर्चा कित्सक ठ।डै डिग्रीधारी होने के कारण नोटिस जारी किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम*
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 5. रोशनी मेडिकल स्टोर झाँसी रोड सदर का निरीक्षण करने पर , पात्र फार्मासिस्ट न होने के कारण मेडिकल स्टोर बंद कराया गया द्य एवं औषधि निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । 6. रिषभ कुमार सिंघई दीपक मेडिकल स्टोर बड़ा बाजार के पास , लाइसेंस सम्बन्धी दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण उन्हें 3 दिवस के अंदर वैध लाइसेंस जमा करने हेतु निर्देशित किया गया । 7. भगवान् गंज में श्री बाबूलाल अवैध चिकित्सा व्यवसायी , की क्लिनिक का निरीक्षण किया गया ।  आशीष मेडिको द्वारा बताया गया की लॉक डाउन के कारण क्लिनिक बंद है , इस कारण कार्यवाही नहीं की गयी।
निरीक्षण दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , नगर दंडाधिकारी , नगर पुलिस अधीक्षक , कैंट थाना प्रभारी , डॉ.एम् एल जैन नोडल अधिकारी , डॉ , एल एस शाक्य क्भ्व् पंजीयन शाखा प्रभारी श्री अरुण प्रजापति शामिल थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive