Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: आलू की बोरियों से लदे चलते ट्रक में लगी आग,सड़को पर बिखरा आलू

सागर: आलू की बोरियों से लदे चलते ट्रक में लगी आग,सड़को पर बिखरा आलू

@दीपक चौरसिया

सागर। सागर जिले के देवरी  में नेशनल हाईवे 26 पर चलते ट्रक में आग लग गई। सिरसागंज से बेंगलुरु आलू की बोरियां लाद कर ट्रक जा रहा था।  जिसमें करीब 10 लाख का आलू  भरा था। आग में लगने से काफी नुकसान हो गया। 
घटना देवरी थाना क्षेत्र के छीर गांव की है।
ट्रक चालक रमन रेड्डी ने बताया कि सिरसागंज से 30 टन  आलू लोड करके बेंगलुरु जा रहे थे। देवरी के नेशनल हाईवे फोर लाइन पर करीब 5:00 बजे अचानक आलू की बोरियों में आग भड़क गई और धू-धू कर सभी बोरियां जलकर खाक हो गई बड़ी संख्या में बोरियों मैं भरा आलू नेशनल हाईवे की सड़क पर बिखर गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सांसद के लंगर का समापन, 9 दिन की प्रवासी मजदूरो की सेवा

 जिसे आसपास के लोगों ने एवं देवरी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। चालक ने बताया कि आग  आप कैसी लगी उन्हें मालूम नहीं है। उन्हें सिर्फ यह पता है कि चलती गाड़ी में अचानक आग लगी और देखा तब तक आप की बोरियां जलकर राख हो चुकी थी। जिसमें करीब ₹10 लाख कीमत का आलू भरा हुआ था जो आग में खराब हो गया है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive