Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पं. नेहरू की जयंती पर सेवादल ने वितरित किया राशन

पं. नेहरू की जयंती पर सेवादल ने वितरित किया राशन

सागर। पं जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पं जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर लगातार 61 वे दिन दीन-हीन जनों को भोजन सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज चमेली चौक  रामबाग मंदिर के पास वितरित किया गया, आज सेवादल द्वारा विकंलाग,दिव्यांग और नेत्रहीनों को राशन वितरण किया गय. तत्पश्चात शासन द्वारा कंटेन्मेन्ट क्षेत्र  वल्लभनगर वार्ड के मुन्ना अहिरवार की सूचना पर वल्लभनगर वार्ड मे भोजन सामग्री देने सभी साथी गए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया

सिंटू कटारे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल सागर द्वारका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटी साहू हनी सोनी आकाश नामदेव आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive