Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जैसीनगर जनपद की उपयंत्री की सेवाऐं समाप्त

जैसीनगर जनपद की  उपयंत्री की सेवाऐं समाप्त
सागर । सागर जिले की  जनपद पंचायत जैसीनगर में मनरेगा योजनान्तर्गत पदस्थ श्रीमति श्रेया श्रीवास्तव उपयंत्री (संविदा) माह जनवरी 2019 से लगातार अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक सागर द्वारा सेवाऐं समाप्त कर दी गई है। संविदा नीति 2015 की शर्त क्रमांक 13 के अनुसार ''यदि संविदा पर नियुक्त कोई अभ्यर्थी किसी विशिष्ट कारण के और बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य से लगातार 15 दिवस या अधिक समय तक अनुपस्थित रहता है तो उसकी संविदा नियुक्ति उसकी अनुपस्थिति तिथि से स्वतः समाप्त मानी जायेगी'' अतः संविदा नीति 2015 की शर्त क्रमांक 13 के अनुसार श्रीमति श्रेया श्रीवास्तव उपयंत्री (संविदा) जनपद पंचायत जैसीनगर की संविदा सेवाऐं अनुपस्थिति दिनांक से समाप्त कर दी गई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive