Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उपचुनाव के लिये कांग्रेस मीडिया विभाग मैदान में,दायित्व बांटे,भूपेंद्र गुप्ता को मिला सुरखी का

उपचुनाव के लिये कांग्रेस मीडिया विभाग मैदान में,दायित्व बांटे,भूपेंद्र गुप्ता को मिला सुरखी का 

भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रवक्ताओं को निम्नलिखित चुनाव क्षेत्रों में मीडिया प्रबंधन हेतु दायित्व दिया गया है। भूपेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्षको सांची और सुरखी सैय्य द जाफर उपाध्यक्ष को अनूपपुर,अभय दुबे उपाध्यक्ष को आगर एवं हाटपीपल्या,नरेंन्द्र सलूजा अध्यक्षीय मीडिया समन्वयक सांवेर,सुआसरा तथा बदनावर तथा केके मिश्रा को ग्वालियर संभाग की सीटें ।मिश्रा के सहयोग हेतु प्रवक्ता त्रय दुर्गेश शर्मा,राम पांडे एवं रवि सक्सेना केके मिश्रा से संबद्ध रहेंगे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

2 comments:

Archive