Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: कोरोना के आठ नए मामले आये, एक कि मौत,तीन हुए डिस्चार्ज

 सागर: कोरोना के आठ नए मामले आये, एक कि मौत,तीन हुए डिस्चार्ज


सागर । सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज 22 मई की रात को बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक 8 नए मामले सामने आये है। इनमे एक बुजुर्ग की मौत हो गई।वही सिंधी केम्प के डॉक्टर से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ गई।  सदर में आज चार नए केस बढ़े। सदर के हालात बिगड़ते जा रहे है। 
डीन डॉ जी एस पटेल के अनुसार आठ मरीजो में  चार सदर के है। बल्लभ नगर के मरीज की मौत हो गई। नरयावली के जरई  के युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। यह गुजरात से आया था। वही पथरिया के करापुरा का 22 युवक संक्रमित पाया गया है । वही राजीव  वार्ड में इंदौर से आये युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है ।

पूर्व मंत्री हर्ष यादव को बंगला खाली करने नोटिस*
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने की निंदा


सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या 66 हो गई है। इनमे अभी तक तीन की मौत और आठ लोग स्वथ्य होकर डिस्चार्ज किये गए। 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive