Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दो माह से शहर सेवादल गरीबो के साथ

दो माह से शहर सेवादल गरीबो के साथ

सागर। कोरोना महासंकट मे गरीब-असहाय-लाचारों की राशन से सेवा करते हुये आज पूरे दो माह पूरे हो गये है । कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने शहर सेवादल अध्यक्ष की जमकर सराहना की और कोरोना के लडने जागरूकता फैलाने के लिये अभिनंदन भी किया।सेवादल ने आज तिलकगंज और मोहननगर वार्ड के गरीब परिवारों की 12 महिलायों को राशन,जिसमें आटा-दाल-बिस्किट-चावल-दूध आदि सम्मिलत है, वितरण किया।
वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल अध्यक्ष ने स्वच्छता और गरम पानी पीने की सलाह इन परिवारों को दी।

पढ़े: सागर :11 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, उधर  8 मरीज हुए स्वस्घ्य
कुल:108 ,स्वस्थ्य:27 ,मौत:3


पिछले दो महीने से चल रहे सेवादल के इस अभियान के अनुभव अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ सांझा किये और इस सेवा अभियान को तब तक अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया जब तक जीवन पूरी तरह पटरी पर ना आ जाये।
सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे नितिन पचौरी,जयदीप यादव, योगेंद्र दुबे (अब्बू),प्रदीप यादव, आकाश नामदेव,आदर्श यादव,अरविंद राजपूत,प्रवीण यादव,आर्यन,हनी ,शैलेंद्र नामदेव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive