पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं

पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं 

सागर। सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के  उपार्जन केंद्र चतुरभटा मिडवासा के लगभग डेढ़ सौ किसानों की उपज ऑनलाइन बिल जनरेट नहीं होने के कारण , सुरखी विधानसभा क्षेत्र कि किसानो  ने पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू  से शिकायत की । इसी के सिलसिले में आज खरीदी केंद्र पर पहुंचकर पूर्व विधायक पारुल साहू  ने किसानों से एवं खरीदी केंद्र प्रभारी से इस विषय पर बात की।

पढ़े :कोरोना संक्रमित माँ हुई स्वस्थ्य,अपने नवजात शिशु के साथ खुशी खुशी हुई घर वापिस,आज 19 डिस्चार्ज,
सागर में आठ नए मरीज मिले

उन्होंने   पूरी समस्या से कलेक्टर  दीपक सिंह को अवगत कराया।  जिन्होंने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा ।पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू  ने  किसानों से अनुरोध किया की निश्चिंत रहें  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  का यह वादा है कि किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा । खरीदी केंद्र पर सुरखी मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, किसान मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पिपरिया ,किसान नेता ब्रजेश ठाकुर,बलबीर सिंह खम्कुआ सहित बडी संख्या में किसान मौजूद थे ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive