Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मददगार के रूप में आगे बढता कांग्रेस सेवादल

मददगार के रूप में आगे बढता कांग्रेस सेवादल

सागर। कोरोना संकट में कांग्रेस सेवादल एक साथी के रूप में उबरा है, आज लगातार 64वें दिन राशन वितरण कर मानवता के पर्याय और सच्चे मददगार के रूप में सेवादल ने अपनी पहचान बरकरार रखी।  वार्ड की 15 परिवारों की महिलाओं को राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट वितरित किया,प्रशासन और सरकारों की अनदेखी से इन बेरोजगार परिवारों की तकलीफ को सेवादल ने कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी  मंत्री गोविन्द  राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे


सोशल डिस्टेसिंग के नियम का विशेष रूप से पालन करते हुये सेवादल अध्यक्ष ने अन्य सावधानियो से भी इन महिलाओं को जागृत किया। आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आकाश नामदेव,हनी,आर्यन,आर्दश यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव,अजय ठाकुर आदि सदस्य सहयोगी के रूप मे उपस्थित रहे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive