Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी

सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी

सागर। सागर में निकले पहले कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से बना कन्टेनमेट झोन कृष्णगंज वार्ड को अब खत्म कर दिया है । कलेक्टरप्रीति मैथिल ने इसके आदेश जारी कर दिए है। 
यहां 10 अप्रैल को मरीज समीर खान मिला था।यहां चार अन्य भी मिले थे। सभी स्वस्थ्य होकर घर जाचुके है। गाईड लाईन के मुताबिक अंतिम मरीज निकलने के तीन सप्ताह बाद कभीभी इसई समाप्त किया  जा सकता है। 

पढ़े: बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com