सागर: चार कन्टेनमेट क्षेत्र बने,कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण

सागर: चार कन्टेनमेट क्षेत्र बने,कलेक्टर -एसपी ने किया निरीक्षण

सागर। सागर में चार नए कोरोना पाजिटिव  मरीज मिलने के बाद  प्रशासन ने चार कण्टेन्मेंट क्षेत्र बनाकर उनको प्रतिबंधित कर दिया है। ईंन क्षेत्रो मे सेनेटाईजशन आदि कराया जा रहा है। रात में कलेक्टर और एसपी ने  इन  क्षेत्रो का निरीक्षण किया और आवश्यक निःर्देश दिए। उधर इन  मरीजों की कांटेक्ट में आये लोगो की जानकारी जुटाकर कवारेन्टीन किया जा रहा है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है कि ये लोग किनके सम्पर्क में आये है। शहर में अब लोगो की परेशानियां बढ़ेगी। 

पढिये  : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

उधर कलेक्टर प्रीति मैथिल  और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया निरीक्षण  कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।कोरोना वायरस से पीड़ित चार व्यक्ति पाए जाने पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी,  नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ने  शिवाजी वार्ड,  भाग्योदय अस्पताल परिसर एवं मकरोनिया क्षेत्र में बनाया गया कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

1 comments:

Archive