Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारी

नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारी

सागर ।नगर निगम सागर में फायरमैन जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठा कर्मचारी पिछले पाँच महीने से गैरहाजिर है। अब निगम प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने के कारण आगजनी की घटनाएं भी बढ़ी है। इस मामले में निगमायुक्त  आर.पी अहिरवार ने फायर विभाग में पदस्थ हरीष श्रीवास्तव फायरमेन जो कि लगातार जनवरी 2020 से बिना सूचना के अनुपस्थित अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष संबधित अधिकारी को दिये ।

इसके बाद भी उक्त कर्मचारी द्वारा  संतोषप्रद जबाब  प्रस्तुत न करने तथा अपने कत्र्तव्य पर उपस्स्थित ना होने की स्थिति में सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive