Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक

सागर।  सागर के बीना -खरई मार्ग पर एक डस्टर कार मे अचानक आग लग गई। देखते देखते  जलकर खाक हो गई।धुंआ निकलते देेेख चालक ने गाड़ी छोड़ी, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने  आग बुझई। घटनास्थल पर आने जाने वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की। एक बड़ा हादसा टल गया। इसमे कोई जनहानि नही हुई। 

कोरोना की रोकथाम में लापरवाह जनपद पंचायत सीईओ निलंबित
सागर कमिश्नर  की कार्यवाई

चालक के मुताबिक काम से निकले थे। अचानक धुंआ निकला तो कार छोड़कर बाहर निकले। फायर ब्रिगेड देरी से आई । इससे कार पूरी तरह जल गई। उधर आग बुझाते समय कुछ राह चलते लोग वही खःडे हो गए। जलती कार के आसपास लापरवाह दिखे।

देखे जलती हुई कार, नीचे क्लिक करे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive