लॉक डाऊन में मनाया जन्मदिन, बर्थ डे बॉय सहित छह हवालात में , खाली शराब की बोतल और बर्थ डे केक जब्त
नीमच। लॉकडाउन में लोग पार्टिया मनाने में भी व्यस्त है। ये पार्टियां भारी भी पड़ती है जब पुलिस की नजर पड़ जाए। ऐसी ही जन्मदिन पर शराब के साथ पार्टी मना रहे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लॉक डाऊन के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। बर्थ डे बॉय सहित अब छह लोग जेल में हैं।
पढ़े : टोटल लॉक डाऊन घोषित , सागर में तीन दिन का
नीमच पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन में जिले में बाहरी व्यक्तियों की घुसपैठ के विरूद्ध चलाये जा रहा है। जिले के बघाना थाना प्रभारी न आर.सी. दांगी को सुचना मिली की विरेन्द्रसिहं का मकान रिटायर्ड कालोनी बघाना में लॉकडाउन की शर्तो का उल्लघंन कर 05,06 लोग इकठ्ठे होकर विरेन्द्रसिहं
का जन्मदिन मना रहे है। पुलिस ने विरेन्द्रसिंह के मकान पर दविश दी। जहा छह लोग लाकडाउन का उल्लंघन कर जन्मदिन मनाते पकडे गये । इनके खिलाफ 188,269,270. भादवि व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 56 का पंजीबद्ध किया।
पढ़े : सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 17, बढाई जांच की संख्या तो बढ़ा कोरोना का ग्राफ
बीएमसी में अब रोजाना 200 होंगी जांच
इनमे विरेन्द्रसिहं पंवार पिता देवीसिहं पंवार निवासी रिटायर्ड कालोनी बघान ,सुमित पिता राजेन्द्रसिंह राठोर निवासी भोलाराम कम्पाउंड नीमच ,सुमित पिता नारायण शर्मा निवासी बंगला न 55 नीमच अभिषेक पिता गोपाल अग्रवाल निवासी स्टेशन रोड बघाना ,सुमित पिता संतोष शर्मा निवासी स्टेशन रोड नीमच
प्रतीक पिता राजेश अहीर निवासी द्वारिकापुरी बघाना पकड़े गए।पुलिस ने एक मोटर साइकिल एचएफडीलक्स व एक सिल्वर रंग की क्लासिक स्कुटी एक ,प्लास्टीक का छोटा स्टुल जन्मदिन का आधा कटा हुआ बर्थ डे केक, ब्लाइंडर प्राईड का एक खाली क्वार्टर , दो किंगफिशर की खाली बाटल , पांच कांच के ग्लास को जब्त किया गया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें