Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा आये सागर ,आकाश राजपूत से मिले

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा आये सागर ,आकाश राजपूत से मिले

सागर। ख्याति प्राप्त फिल्म निर्देशक प्रकाश झा सागर प्रवास पर आए। दरअसल प्रभात झा  बंम्बई से पटना जा रहे थे । उनके लिए रुकने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम भोपाल का था। परन्तु उन्हें ज्ञात हुआ कि रास्ते में सागर भी पड़ेगा जहाँ उनके फिल्मी कलाकार आकाश राजपूत का गृह नगर है। आकाश  उनकी अगली वेव सीरीज आश्रम में भी  कलाकार के रूप में काम कर रहे हैं।तब उन्होंने भोपाल रूकने का कार्यक्रम निरस्त कर देर रात सागर रुकना तय किया।

पढ़िए : कोरोना काल मे शराबबंदी :"धक्का मारो मौका है"..!
होमेन्द्र देशमुख, वीडियो जर्नलिस्ट एबीपी न्यूज़

झा सागर में होटल राॅयल पैलेस में रात्री विश्राम किया और आकाश से मुलाकात की। आकाश एमपी के खाद्य नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत के बेटे है। आकाश पिछले कुछ सालों से फिल्मी दुनिया मे सक्रिय है। 
निर्देशक प्रकाश झा ने इस मौके पर  वरिष्ठ नेता हीरासिंह राजपूत से  बुंदेलखण्ड के संबंध में फिल्म की संभावनाओं पर चर्चा की।  इस दौरान प्रकाश झा द्वारा सागर शहर को अपनी पहली पंसद बताया और पुनः सागर आने का अश्वासन भी दिया। और फिल्म निर्देशक झा इसके बाद  पटना के लिए रवाना हुए।        
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive