सागर: कैसे करें बिजली बिल के घर बैठे भुगतान ?
कैसे सुधार कराएं बिजली बिलों में ?
सागर ।वित्तीय संकट से जूझ रही बिजली कंपनी अपने उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिलों के भुगतान पाने और राजस्व वृद्धि के हर संभव जतन में जुटी हुई है ।
विगत दिनों जहां बिजली कंपनी के शहर संभाग प्रबंधन ने बिजली बिल बकाया दारों के कनेक्शन काटने के लिए रणनीति तैयार की है । वहीं बिजली कंपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट की सरल रास्ते सुझा रही है ।
सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45,
केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित
तदाशय में जारी हालिया विज्ञप्ति में बिजली बिलों के ऑन लाइन भुगतान के ये तरीके विस्तार पूर्वक बताये गए हैं ।
बिजली कंपनी की MPEZ वेबसाइट www.mpez.co.in पर जायें । View & Pay your LT/HT consumers Service Bill पर क्लिक करें ।
- Pay your LT Bill में दूसरे विकल्प View & Pay your LT Bill (IVRS starting with N) क्लिक करें ।
- Choose Identifier से ID का चयन करते हुए अपने 10 अंकों का IVRS बिना N जोड़े हुए लिखें ।
-Payment Gateway में Paytm या Bill Desk चुन कर Submit करें ।
-आपके बिल का विवरण दिखाई देने के उपरांत Pay Now पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप विभिन्न भुगतान विकल्पों ( डेबिट या क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग इत्यादि) के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकेंगे ।
Smart Bijlee App (स्मार्ट बिजली एप) के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने का तरीका ।
- अपने मोबाइल फोन पर google play store से Smart Bijlee App डाउनलोड करें ।
-Pay Your Bill का चयन कर, 10 अंकों का IVRS नम्बर N को छोड़कर दर्ज कर View पर क्लिक करें ।
-क्लिक करने के बाद PayU,Bill Desk,Paytm में लॉग इन कर बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
(@weYljxbV9kkvq5Z):
इसके अतिरिक्त Paytm,Amazon Pay,PhonePe, Freecharge, UPI वगैरह के माध्यम से भी ऑन लाइन बिजली बिल जमा किये जा सकते हैं । इन माध्यमों से भुगतान के लिए NGB (URBAN) अर्थात New Generation Billing का चयन करना होता है ।
-एम पी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से भी बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकता है ।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 से बिजली बिल उपभोक्ता अपने व्हाट्सएप नंबरों पर भी प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा मीटर रीडिंग और वास्तविक खपत में सुधार के लिए भी इसी टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल किये जा सकते हैं । बिलों में हुए सुधार तुरंत सभी ऑन लाइन भुगतान माध्यमों पर प्रदर्शित हो जाते हैं । जिससे उपभोक्ता वास्तविक खपत की राशि का बिल भुगतान कर सकते हैं ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें