Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राशन से गरीबों की सेवा अनवरत जारी रहेगी :सेवादल अध्यक्ष

राशन से गरीबों की सेवा अनवरत जारी रहेगी :सेवादल अध्यक्ष


सागर। कोरोना महासंकट के दौरान पिछले दो महीने से बंद छोटे मोटे व्यवसाय से बेरोजगार हुये परिवारों की दुर्दशा को थोडा संभालने के लिये कांग्रेस सेवादल ने आज भी अपने सेवा अभियान को जारी रखा।संतरविदास वार्ड और इतवारी वार्ड के गरीब-लाचार और मजबूर परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। कांग्रेस सेवादल को आज लगातार 63 वां दिन था। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नही है थोडी सी सावधानियों से ही इससे बचा जा सकता है और उन्होनेे राशन वितरण कर लगातार जारी रखकर गरीबो की सेवा करने का आश्वासन दिया।

पढ़े : सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165



राशन में आटा-दूध-चावल-दाल-बिस्किट आदि वितरित किया जाता है।सेवादल अध्यक्ष के साथ  युवक कांग्रेस महामंत्री अरविंद घोषी,नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आकाश नामदेव,ईशू तिवारी,आदर्श यादव,अजय ठाकुर,शैलेंद्र नामदेव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive