सागर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढ़े,पटेल नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, सर्वे शुरू

सागर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढ़े,पटेल नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, सर्वे शुरू

#COVID19_SAGAR
सागर । सागर में आज तीन कोरोना पाजिटिव मरीज निकलने के बाद हड़कम्प मच गया। दो दिन में  सागर में  छह मरीज मिलने से  प्रशासनिक  अमले का काम तेजी से बढ़ गया है। नए कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाये जाने के साथ ही इनके रहवासियों की जरूरतों और व्यवस्थाओं कोलेकर अफसरो की तैनाती की गईं  है।

पटेल नगर बना  कण्टेन्मेंट क्षेत्र

शिवाजी वार्ड स्थित पटेल नगर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के पश्चात क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर इस क्षेत्र का विभिन्न अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंटेनमंेट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई। सैनिटाईजर एवं दवा का छिड़काव प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, पीडब्ल्यूडी के श्री एचएस जयसवाल, जितेन्द्र तिवारी, नगर निगम उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे सहित गोपालगंज थाना प्रभारी मौजूद थे।  

देखे : एबीपी न्यूज़
MP: सागर में जैन मुनि के दर्शन के लिए जमा हुई भीड़ की आचार्य लोकेश मुनि और योग भूषण जी महाराज ने की निंदा

कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को किया गया सेनीटाइज,सर्वे शुरू

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को सेनीटाइज किया गया एवं दवा का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कन्टेनमेंट एरिया पटेल नगर में घर-घर सर्वे एवं स्वास्थ्य परीक्षण होगा
तीन चरणों में, प्रथम चरण प्रारंभ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर ने जानकारी दी है कि पटेल नगर गोपालगंज डॉ. मोर्य के पीछे सागर में गुरूवार को कोविट-19 पॉजिटिव पाया गया है, संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा कन्टेनमेंट एरिया निर्धारित किया गया है। उक्त कन्टेनमेंट एरिया में प्रथम चरण का घर-घर सर्वे एवं स्वास्थ्य परीक्षण 14 मई से प्रारंभ की गई है। तथा द्वितीय सर्वे 19 मई एवं तृतीय सर्वे 27 मई से किया जाएगा। इस हेतु टीम गठित की गई है। 

देखे : सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16
भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के अभी तक  दो  कर्मचारी हुए संक्रमित

टीम में गोपालगंज क्षेत्र पटेल नगर डा. मौर्य के पीछे सागर हेतु सुधीरा श्रीवास्तव 9425547182 को दल प्रभारी बनाया गया है एवं प्रियक दीक्षित 8103863125, महेश यादव सागर एम.पी.डब्ल्यू 9755506189, साधना चैरसिया 8349602635, दीप्ती विश्वकर्मा आ.क.क, 7489219719   एवं संबंधित सहायिका शामिल है।
सर्वे के दौरान खांसी, जुकाम, खरास, बुखार, सर्दी, आदि के मरीजो के चिन्हांकन में उनका पूरा पता एवं मोबाइल नं. आवश्यक रूप से अंकित करेंगे। सर्वे कार्य समाप्ति बाद रिपोर्ट कन्टेनमेंट व्हाटसअप द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , मो.नं. 9425759228 एवं जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर 9425043901 को देंगें जिसे कमल मिया डाटा एन्ट्री ऑपरेटर द्वारा संकलित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु एपिडिमियोलाजिस्ट मो.नं. 8318148131 एवं डा एन.के.सैनी मो.नं. 9981305453 को उपलब्ध करायेगे। सर्वे के दौरान चिन्हांकित खांसी, जुकाम, बरास, बुखार, सी, आदि के मरीजांे का इलाज एवं क्यारनटाइन आर.आर.टी. द्वारा किया जायेगा। संबंधित की कन्टेक्ट ट्रेसिग हिस्ट्री एपिडिमियोलाजिस्ट डा शशांक गुप्ता मो.नं. 8318148131 द्वारा की जावेगी । कन्टेनमेंट एरिया के सभी लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प इन्स्टाल करवाए जाने के निर्देश दिए गए है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें