Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना संक्रमण को लेकर केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की

कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की

सागर। सागर कैंट के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने आज केंट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर 
नवागत कलेक्टर दीपक सिंह से मुलाकात की । पीसीबी बिग्रेडियर संजय ठाकरान ने सागर कैंट के सदर बाजार में कोविड-19 के प्रबंधन के लिये नई रणनीति पर चर्चा की। जिसमें अभी 58 से अधिक पॉजिटिव कोविड मरीज है। बैठक में कर्नल मुनीष गुप्ता एडम कमान्डेंट सागर, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, सीईओ केन्ट श्री राजीव कुमार उपस्थित थे।
सैना के वरिष्ठ अधिकारियों ने संदिग्ध कोविड व्यक्तियों के लिये डीएनसीबी स्कूल और कजलीवन सकूलों में केंट में बनाई गई। आईसोलेषन सुविधाओं की चर्चा की। सदर बाजार क्षेत्र में कोविड-19 को रोकने के लिये सभी संभव उपाए को लागू करने का निर्णय लिया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



सीईओ श्री राजीव कुमार ने कहा कि केंट बोर्ड के कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे है। ताकि पूरा क्षेत्र क्लीन हो सकें। सदर बाजार क्षेत्र में रसायनों और फगिंग का नियमित छिडकाव भी किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन के कार्यान्वयन की निगरानी के लिये एक विषेष सेल बनाया गया है।
सैन्य अधिकारियों ने इसके साथ हो स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर को देखा और स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह से चर्चा की। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive