अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल

अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल


सागर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने  सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में जब्त अवैध शराब को ले जाने वाले तीन पुलिस कर्मीयो को  सस्पेंड  कर दिया है।  ये पुलिस कर्मी एक वायरल सीसीटीवी वीडियो में एक खंडहर नुमा स्थान से शराब ले जाते हुए दिख रहे थे। 
गोपालगंज थाना पुलिस ने लॉक डाऊन के दौरान तिली क्षेत्र की शराब दुकान से 14- 15 अप्रैल की दरम्यानी रात में आबकारी विभाग की सरकारी सील तोड़कर शराब ले जाते हुए मॉम्ला दर्ज किया था। जिसमे करीब 52 पेटी शराब जब्त हुई थी । वायरल वीडियो में इसी क्षेत्र में एक खंडहर नुमा स्थान से 15 अप्रैल की सुबह 3 बजे के आसपास पुलिस कर्मी शराब की पेटियां ले जाते हुए दिखे रहे है। 

पढिये : मंत्री गोविंद राजपूत पर प्रकरण दर्ज कराने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस में कराए बयान दर्ज

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने  नगर पुलिस अधीक्षक से इसकी जांच कराई थी। जांच के बाद  पुलिस अधीक्षक सांघि  ने गोपालगंज थाने के तीन आरक्षको  दुर्गेश सोनी ,सुरेंद्र मिश्रा और हेमराज ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है।  लाक  डाऊन  के दौरान सागर में शराब का जमकर अवैध कारोबार  हुआ। पुलिस ने भारी जब्ती भी की ।  वायरल वीडियो के मामले में पुलिस की फजीहत हुई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें