कृषि उपज मंडी समिति सागर में जिन्स अनाज की डाक नीलामी 8 मई को


कृषि उपज मंडी समिति सागर में जिन्स अनाज की
डाक नीलामी 8 मई को


सागर 06 मई ।शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी समिति सागर में जिन्स अनाज की डाकानीलामी द्वारा जिसमें 50 ट्राली गेंह एवं 50 ट्राली अन्य जिन्स की खरीदी दिनांक 08.05.2020 से प्रारंभ कीजावेगी | इस हेतु मंडी समिति सागर द्वाराऑनलाइन 100 टोकन जारी करने का निर्णय लिया गया हैं।टोकन प्राप्त करने हेतु कृषक मोबाइल द्वारा प्रातः 10.00 बजे से 4.00 तक आवेदन कर सकता हैं।
आवेदन प्राप्त होने पर उसे ऑनलाइन टोकन कृषक के व्हाट्सएप्प नम्बर पर जारी किये जावेगे |आनलाइन आवेदन हेतु मोबाइल नम्बर 9109839404 एवं 8827859230 पर संपर्क किया जा सकताहै। टोकन में उपज विक्रय हेतु दिए गए दिनांक को ही किसान अपनी कृषि उपज मंडी में विक्रय हेतु लासकता हैं। बिना टोकन मंडी में प्रवेश निषेध होगा ।

पढ़िए  : सागर: शराब दुकान खुली, उडी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, लगी कतारें ,नही लिखे गए नाम मोबाइल नम्बर


मंडी में घोष विक्रय प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः10.00 बजे से 12 बजे तक (प्रथम पाली ) एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से नीलामी समाप्ति तककिया जावेगा |मंडी में घोष विक्रय हेतु प्रत्येक ट्राली के साथ केवल दो व्यक्तियो जिसमे एक किसान एवंदूसरा ड्राईवर को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
टोकन के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी सभी को मास्कलगाकर एवं सोशल डिस्टेंस के नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा।सभी व्यक्तियों को कलेक्टर एवं मंडी समिति सागर द्वारा जारी नियमों का पालन करनाअनिवार्य होगा | जिसकी मंडी प्रांगण में घोषणा होती रहेगी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive