Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल के सेवा के हुए 53 दिन

सेवादल के सेवा के हुए 53 दिन

सागर। कांग्रेस सेवादल परिवार आज भी राशन वितरण करके अपना सहयोग अभियान जारी रखा।अपने अभियान के आज 53 वें दिन नीलकंठेश्वर कालोनी और पंत नगर वार्ड के करीब 15 परिवारों की महिलाओं राशन का वितरण किया। इन परिवारों में धोबी,ठेला चलाने,फेरी लगाने जैसे व्यवसाय से भरण पोषण होता था, जो लाकडाउन के कारण पूर्णतः बंद है। सरकार की अनदेखी के कारण भी इन परिवारों की स्थिति बडी दयनीय थी।
राशन वितरण के दौरान इन महिलाओं को सोशल डिस्टेसिंग, स्वच्छता जैसी कई सावधानियों से अवगत कराया।

सागर में फिर बढ़े तीन कोरोना  पाजिटिव मरीज,  संख्या बढ़कर 42
सदर बना हॉट स्पॉट क्षेत्र

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अमित दुबे रामजी भी समय-समय पर आकर सेवादल परिवार का उत्साहवर्धन करते रहते है आज भी विशेष रूप से सेवादल अभियान में उपस्थित हुये और स्वयं राशन वितरण कर सेवादल के अभियान की जमकर सराहना की। 
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव,प्रवीण यादव,रोहित यादव,आर्यन नामदेव,अंकुर यादव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive