Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में पुलिस कर्मी को निकला कोरोना पाजिटिव, मरीजो की संख्या हुई 48


सागर में पुलिस कर्मी को निकला  कोरोना पाजिटिव, मरीजो की संख्या हुई 48


सागर । सागर में रोजाना कोरोना मरीज निकल रहे है। सदर और  सिंधी केंप दोनो क्षेत्रो में आंकड़ा बढ़ने लगा है।आज चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है।इनमे   कोरोना पॉजिटिव मिले  डॉक्टर के परिवार के दो सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं । इसके अलावा भोपाल में दो महीने से ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कर्मी जब सागर आया और जांच कराई तो पाजिटिव निकला। उधर जबलपुर से आई एक युवती भी संक्रमित निकली। सागर में अभी तक
48 मरीज मिल चुके है। दो की मौत हो गई। आज कोरोना मरीज केंट बोर्ड के पार्षद का अंतिम संस्कार हुआ। 
बीएमसी  लैब  के मुताबिक  झोला छाप डॉक्टर  परिवार का 20 साल का बेटा और 43 साल की पत्नी दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है । इसके बाद दोनों को एचडीयू वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है । 10 वी बटालियन 
  59 वर्षीय एक पलिस कर्मी भोपाल से वापिस लोटा तो उसकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव निकली।
वही खुरई में शिवाजी वार्ड निवासी एक युवती संक्रमित पाई गई। यह जबलपुर से लोटी थी।
तरह सागर के कुल कोरोना पॉजिटिव  मामलों की संख्या 48 पर पहुंच गई हैं।  इनमें से 41 एक्टिव मामले हैं । दो का इलाज भोपाल में चल रहा है। जबकि 5 का सफल उपचार किया गया है ।  अभी तक जिले में कुल दो मरीजों की मौत हुई।  जबकि दो मामले भोपाल रेफर हो गए । इसमें केसली के मौहासा में इंदौर से आयी युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की संख्या इंदौर में  दर्ज है । सागर में केवल उसका उपचार होगा । इस तरह सागर में कुल मामलों की संख्या 48 होगी । 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive