सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45, केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित

सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन  नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45,  केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित



सागर । सागर में  कोरोना का कहर जारी है। आज बुधवार को बीएमसी की जारी नई रिपोर्ट में तीन और पाजिटिव मरीज  मिले है। इसमे एक झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने से संक्रमित हुआ। वही नर्सिंग स्टाफ की एक नर्स भी पाजिटिव मिली।  इस तरह संख्या बढ़कर 45 हो गई। उधर इलाज के दौरान केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद जिलानी की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज अंतिम संस्कार होगा।

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश
बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि आज  तीन नए मरीज निकले है। इनमे वैशाली नगरनिवासी एक नर्स की रिपोर्ट पाजिटिव मिली  है। दूसरा सदर निवासी एक मेडिकल  प्रेक्टिशनर से संक्रमित हुआ है। वही नरयावली के बसोना ग्राम की 16 वर्षीय युवती की पाजिटिव मिली है।  मंगलवार की देर  रात्रि में की कोरोना संक्रमण से सदर निवासी एक कि मौत हो गई। 
सागर जिले में अभी तक 45  मरीज निकले है। जिनमे दो की मौत हुई है। 38 एक्टिव मरीज है । पाँच स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive