Editor: Vinod Arya | 94244 37885

45 दिनों में सात सौ परिवारों को पहुचाया राशन सेवादल काँग्रेस ने

45 दिनों में सात सौ परिवारों को पहुचाया राशन सेवादल काँग्रेस ने 

सागर। देनहार कोई और है भेजत सो दिन रात लोग भरम हम पै धरै याते नीचे नैन ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने रहीम की इन्ही पंक्तियों को ध्यान रखते हुये 15 परिवारों की राजीवनगर वार्ड और केशवगंज  वार्ड की महिलाओं को राशन वितरण कर उनकी पीडा कम करने की एक छोटी सी कोशिश जारी रखी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में

राशन वितरण के बीच अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और सेवादल परिवार के सदस्यों ने सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का विशेष ध्यान रखा और इन परिवारों की महिलाओं को कोरोना से बचने विशेष सावधानियां बरतने के लिये जागृत किया गया।सेवादल अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 45 दिन में शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर तकरीबन 700 परिवारों तक सहायता पहुंचा चुके है राशन मे आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित करते है।
आज 45 वें दिन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,राहुल व्यास, प्रवीण यादव, आकाश नामदेव,शैलेन्द्र नामदेव,नवीन यादव, हनी सोनी,आर्यन नामदेव,अंकुर यादव आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive