Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सरोकर योजना से मिला साढ़े छह लाख लोगों को भोजन ,लॉकडाउन 4.0 के लिए तैयार टीम

सरोकर योजना से मिला साढ़े छह लाख लोगों को भोजन ,लॉकडाउन 4.0 के लिए तैयार टीम

सागर ।  जिला प्रशासन सागर द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण लॉकडाऊन में फंसे गरीब निर्धन, अशक्त, असहाय व्यक्तियों, विद्यार्थियों तथा जरुरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने हेतु सरोकार योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक के दिशा-निर्देश पर इस योजना का संचालन दिनॉक 23 मार्च 2020 से किया जा रहा है। उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस योजना को प्रारंभ किया, क्योंकि इस निःशुल्क भोजन व्यवस्था से समाज के जरुरतमंद व्यक्तियों को बहुत लाभ होना था। योजना का नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी को बनाया गया है। दिनॉक 23  मार्च से ही शासन एवं  कई समाजसेवी व्यक्ति तथा स्वयं सेवी संस्थाएं इस पुनीत कार्य से जुड़ी हैं। सरोकार योजना के अन्तर्गत सुबह-शाम भोजन एवं खाद्यान्न का वितरण किया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. तिवारी ने  बताया कि वे स्वयं भी अपने मोबाइल नंबर पर काल रिसीव करते है और जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था करते हैं। केवल प्रथम लॉकडाउन आरंभ से अभी तक 4000 मास्क, 6528 राशन सामग्री पैकेट एवं 649240 व्यक्तियों को तैयार भोजन उपलब्ध कराया गया। 

पढिये : मंत्री गोविन्द राजपूत के भतीजे अरविंद राजपूत सहित प्रदेशभर में अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी संगठन से बर्खास्त
डायल-100, 104  नगर दण्डाधिकारी, आयुक्त नगर निगम, कोरोना कंट्रोल रूम,सी.ई.ओ.जिला पंचायत, तहसीलदार सागर, पुलिस कन्ट्रोल रूम करोना  आदि  से  सम्पर्क कर  भी  लोग भोजन आदि  की समस्या से अवगत कराते हैं एवं उनके द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर गरीब, असहाय, जरुरतमंद व्यक्तियों तक भोजन पहुंचाया जाता है। भोजन उपलब्ध कराते सम्य इस बात  का  पूरा ध्यान रखा  जाता है  कि  सोशल डिस्टेंसिंग एवं  सरकार की  गाईडलाईन का  पूरी तरह  पालन हो । साथ ही सरोकार दल ने दूरभाष एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना पर  संबंधित परिवारों को दवाईयॉ, बच्चों का दूध पाउडर आदि  उपलब्ध कराने का  कार्य भी  किया है। डॉ. तिवारी ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग के कर्मी इस महती योजना में जिले के नागरिकों तथा संस्थाओं के अलावा शासकीय सेवकों आदि से सम्पर्क कर निरंतर रुप से योगदान प्राप्त कर रहे हैं।

पढ़िए : सागर में टोटल लॉक डाऊन में इनको मिली छूट,आदेश जारी

वितरण कार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देशन में दल के समन्वयक  संजय श्रीवास्तव, मयंक नेमा, जिला क्रीड़ा अधिकारी  संजय दादर,  लोकमान चैधरी बीआरसी सागर,  अनुभव श्रीवास सहित अन्य सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। उक्त स्थानों पर भोजन वितरण एवं राशन वितरण का कार्य पूर्णता निशुल्क समाजसेवी संस्थाओं एवं विभिन्न समितियों से प्राप्त कर वितरित किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8839487039 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही पैकेट उपलब्ध कराएगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive