Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के

सागर में कोरोना विस्फोट 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के 

सागर । सागर जिले में कोरोना का आज कोरोना विस्फोट हुआ। बीएमसी की रिपोर्ट में एक साथ 27 नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले । इनमे सत्रह सदर के और साथ मढिया विट्ठल  नगर के  है। सागर जिले में अभी तक 141 मरीज  मिले है। जिसमे से 36 स्वस्थ्य होकर जा चुके है। छह की मौत हो चुकी है। 

मेडीकल कालेज के डीन डॉ जी एस चोबे के अनुसार  आज 28 मई की देर शाम तक सागर में कोरोना की 27 पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जिंसमे 17 सदर क्षेत्र के सभी एक ही परिवार जे है। मढिया विठ्ठल नगर के एक ही परिवार के सात मरीज संक्रमित निकले। इसके साथ हो दो नरयावली और एक सागर के भगतसिंह वार्ड का है। 

पढ़े : कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की


हाट स्पॉट सदर में कोरोना का कहर जारी है। अभी तक यहां पर 75 मरीज मिल चुके है।  हालांकि सदर में   स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या यहां की ज्यादा है। आज केंट और जिला प्रशासन की बैठक भी केंट सदर के  मामलो को लेकर हुई।।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive